नई दिल्ली(वीकैंड रिपोर्ट) : भारत में विकसित पहली कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रॉयल शुरू हो गया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर जानकारी दी कि भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन ‘COVAXIN’ का PGI रोहतक में शुक्रवार को तीन लोगों पर इसका परीक्षण शुरू हुआ। सभी ने इसे अच्छे से ग्रहण किया और किसी में भी कोई विपरीत असर देखने को नहीं मिला।
बता दें, कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए दुनियाभर में 140 से ज्यावदा वैक्सीहन पर काम चल रहा है। वर्ल्डं हेल्थर ऑर्गनाइजेशन के अनुसार, कई वैक्सीहन अब फेज 2 ट्रायल से आगे बढ़ चुकी हैं। वैक्सीन विकसित करने की रेस में जो सबसे आगे हैं उनमें ऑक्सडफर्ड यूनिवर्सिटी, मॉडर्ना, एस्ट्राे-जेनेका, कैनसिनो और साइनोफार्म आगे चल रही हैं। भारत में भी दो वैक्सीवन का ह्यूमन ट्रायल चल रहा है।
हरियाणा के हेल्थग मिनिस्टवर अनिल विज ने ट्वीट किया, ”भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीेन COVAXIN का पीजीआई रोहतक में ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है। आज तीन वॉलंटिअर्स को एनरोल किया गया था। सभी पर वैक्सीान का सही असर हुआ है, कोई साइड इफेक्टय देखने को नहीं मिला।” बता दें, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च – नेशनल इंस्टीनट्यूट ऑफ वायरलॉजी (NIV) और भारत बायोटेक ने मिलकर Covaxin नाम से वैक्सीान बनाई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------