नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ धरने की वजह से बंद नोएडा से फरीदाबाद और जैतपुर जाने का रास्ता दो महीने बाद खुल गया है। ओखला और सुपर नोवा का रास्ता खोल दिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह इस रास्ते से बैरिकेडिंग हटा दी। ध्यान रहे कि कालिंदी कुंज का रास्ता अब भी बंद है। प्रदर्शनकारियों ने अपनी तरफ से कोई ढील नहीं दी है। पुलिस ने ओखला पक्षी विहार के पास जो बैरेकेडिंग की थी, सिर्फ उसे हटाया गया है।
नोएडा पुलिस ने शुक्रवार सुबह ओखला बर्ड सेंचुरी के पास बैरिकेंडिग को हटा दिया। इससे बदरपुर जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है। लोगों को अभी तक मदनपुर खादर के रास्ते से होकर जाना पड़ता था। लोगों को इससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। फरीदाबाद जाने के लिए लोगों को डीएनडी के जरिए आश्रम होते हुए कई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा था।
लोगों के मुताबिक, मदनपुर खादर वाले रास्ते से जाने से 20 मिनट का सफर को तय करने में ढाई घंटे लग रहे थे। अब रास्ता खुलने बदरपुर, जैतपुर में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिल गई है। लोगों का कहना है कि नोएडा पुलिस को यह रास्ता बंद करने की जरूरत ही नहीं थी क्योंकि प्रदर्शनकारी वहां से काफी दूर बैठे हुए हैं। ध्यान रखें कि शाहीन बाग से कालिंदी कुंज की तरफ की रोड नंबर 13्र अभी भी बंद है। इस रास्ते पर शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी अभी भी जमा हैं। इसके कारण नोएडा की तरफ से करीब 500 मीटर पहले ही यह रास्ता ब्लॉक कर दिया गया है। शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ 13 दिसंबर से ही प्रदर्शन हो रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------