जाम की वजह से विधायक को कोसते नज़र आए
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – स्थानीय पीएपी चौक में कांग्रेस के जालंधर सैंट्रल से एमएलए राजिन्द्र बेरी ने धरना लगा राष्ट्रपती के नाम ज्ञापन भी सोंपा। पीएपी चौक पर बने फ्लाईऔवर ब्रिज के कारण लोगों को पेश आ रही दिक्कतों के देखते हुए विधायक ने धरना लगाने का प्रोग्रम बनाया था। इस मौके कांग्रेस वर्करों ने पीएपी चौक में काफी देर तक रोड रोक कर जाम लगाया। कांग्रेस के धरने के दौरान लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा हालांकि विधायक बेरी अपने लगभग 100-150 सर्मथकों के साथ ही मौके पर मौजूद थे पर रोड जाम की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारीयों को बेरी ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोंपा व 15 दिन के समय प्रशासन को दिया गया। जिस दौरान प्रशासन नेशनल हाईवे ऑथरिटी से बातचीत करेगा और समस्या का हल निकालने की कोशिश करेगा।
बहरहाल धरना तो समाप्त हो गया पर अपने पीछे कई तरह के सवाल छोड़ गया। सबसे बड़ा सवाल कि अगर फलाईओवर का डिजाईन ही गलत था तो इसे बनाया क्यों गया। हाईवे ऑथिरटी को राज्य सरकार ने पहले कलीन चिट क्यों दी। और इतना सब होने के बाद कांग्रेस ने पहले विऱोध क्यों नहीं किया। अब जब विधायक ने विरोध किया तो बाकि के कांग्रेसी साथ क्यों नजर नहीं आए। इन सब सवालों के बाद ऐसा लगता है कि कांग्रेस की आंतरिक कलह के कारण लोगों को सही प्रशासन व सहुलतें नहीं मिल रही हैं। कांग्रेस जहां लोगों को सहुलतें देने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर खुद जनता के लिए मुसीबतें खड़ी कर रही है। विधायक बेरी का धरना पब्लिक हित की आड़ में महज एक स्टंट था जिसका लोगों को फिलहाल कोई फायदा होता नज़र नहीं आ रहा। उल्टा लोग पीएपी चौक में लगे जाम के कारण विधायक को कोसते नज़र आए।
जाम में फसी रही एंबुलेंस
इस दौरान जहां कई गाड़ीयां जाम में फसी नज़र आई वही एंबुलेंस को भी इस भीड़ और जाम का शिकार होना पड़ा। बकौल एंबुलेंस ड्राईवर उसने कहीं मरीज को लेने जाना था और वह कॉफी देर तक जाम में फसा रहा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------