नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : CCI Action Against Beer Companies : देश में बीयर बेचने वाली Major Companies में शामिल Heinicken की United Breweries (यूबीएल) और Denmark की Carlsberg ने मिलीभगत कर बीयर की कीमतों को मनमाफिक ढंग से बढ़ाया। इसके लिए Competition Commission of India (CCI) ने शुक्रवार को दोनों पर 873 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इन Companies के खिलाफ 2018 में पड़े छापों के बाद से आयोग मामले की जांच कर रहा था। मिलीभगत में शामिल तीसरी Company Anheiser Bush InBev को बिना जुर्माना लगाए छोड़ दिया गया, क्योंकि उसने पूरे कार्टेल की पोल खोली और जांच में मदद दी। Unhearer ने भारत में Submiller Company का काम संभालने के बाद बाकी कंपनियों द्वारा कार्टेल बनाकर बीयर की कीमतें बढ़ाने की आशंका आयोग के समक्ष जताई थी।
UBL पर 752 करोड़ और Carlsberg पर 121 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दोनों ने जांच में सहयोग किया इसलिए जुर्माने की राशि कम की गई। अन्यथा यह कई 100 करोड़ हो सकती थी। Carlsberg के भारत में महानिदेशक नीलेश पटेल पर 17.48 लाख और UBL के सेल्स प्रमुख किरण कुमार पर 4.79 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। Carlsberg के प्रवक्ता ने कहा कि वे आदेश देख रहे हैं, इसके बाद ही आगे के कदम की जानकारी देंगे। बाकी Companies ने भी यही जवाब दिया। कंपनियां आदेश के खिलाफ अपील कर सकती हैं।
CCI Action Against Beer Companies : भारत में शराब का कारोबार कई जटिल नियमों से चलता है। State Governments इनकी कीमत और इन पर Tax दरें तय करती हैं। इसके लिए हर साल निर्णय लिए जाते हैं। मौजूदा मामले में Companies ने एक दूसरे के साथ मिलजुल कर कीमत बढ़ाने के लिए Government Officials से सौदेबाजी की। Companies ने एक दूसरे से अपनी संवेदनशील कारोबारी सूचनाएं भी साझा की। इसमें Managing Director, Vice President, Sales व Marketing Head शामिल थे।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/Fhg5b5YtCXLHvB3Zm4Pc7J
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------