चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : CM Order for Cabinet Meeting : पंजाब के नए CM Charanjit Singh Channi द्वारा दिन रात काम किया जा रहा है। VIP Culture खत्म करने के लिए अब CM Charanjit Channi ने बड़ा फैसला किया है। CM ने निर्देश जारी किए हैं कि वे हर मंगलवार सुबह 11.30 बजे से 2.30 बजे तक मंत्री, विधायक तथा राजनीतिक अधिकारियों को अपने दफ्तर में मिलेंगे और उसी दिन दोपहर बाद 3 बजे Cabinet की बैठक होगी।
यह भी पढ़ें : New Cabinet of CM Channi – मुख्यमंत्री ने गवर्नर से मिलने का समय मांगा, आज ही घोषित होगी टीम चन्नी, जाने कौन से 7 नए चहरे होंगे शामिल !
Cabinet की बैठक हर मंगलवार को हुआ करेगी। CM ने राज्य के सभी प्रबंधकीय सचिव, विभागों के प्रमुखों को हिदायत दी है कि वे मंगलवार को समय पर अपने दफ्तरों में मौजूद रहें ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें बुलाया जा सके। कैप्टन Amarinder Singh से सभी मंत्रियों, विधायकों, की शिकायत रही थी कि वे किसी से मिलते नहीं है।
CM Order for Cabinet Meeting : CM द्वारा समय न दे पाने के कारण वे अपने हल्कों के विकास कार्यों संबंधी बात नहीं कर पाते। लेकिन CM Charanjit Channi ने विधायकों, मंत्रियों की शिकायतें दूर करते हुए सभी के लिए मंगलवार का दिन फिक्स कर दिया है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/Fhg5b5YtCXLHvB3Zm4Pc7J
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------