नई दिल्ली (वीकेंड रिपोर्ट) : कोरोना वायरस की दूसरी लहर में लोग तेजी से इससे प्रभावित हो रहे हैं। पिछले साल कोरोना वायरस की पहली लहर के समय लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करने के बाद सुर्खियों में आए ऐक्टर सोनू सूद भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सोनू ने शनिवार 17 अप्रैल की दोपहर सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।
सोनू ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है जिसमें लिखा है, ‘नमस्कार दोस्तों, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं COVID-19 का मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसलिए मैंने खुद को क्वॉरंटीन कर लिया है। चिंता की कोई बात नहीं, उल्टा अब मेरे पास पहले से ज्यादा समय रहेगा आपकी मुश्किलों को ठीक करने का। याद रहे, कोई भी तकलीफ… मैं हमेशा आपके साथ हूं।
— sonu sood (@SonuSood) April 17, 2021
बॉलिवुड में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से सामने आए हैं। बता दें कि सोनू सूद से पहले अक्षय कुमार, गोविंदा, विकी कौशल, आमिर खान, कटरीना कैफ, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली जैसे बॉलिवुड सिलेब्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------