नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में अब श्रम मंत्रालय भी आ गया है। श्रम मंत्रालय के कुल 24 कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना रिपोर्ट सामने आने के बाद बिल्डिंग को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है।
श्रम मंत्रालय शनिवार और रविवार दो दिन पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान मंत्रालय के कमरों को सैनिटाइज किया जाएगा। कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए अन्य कर्मचारियों की ट्रेसिंग की जा रही है। संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारनटीन रहने को कहा गया है। श्रम शक्ति भवन को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। सभी पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 17 मरीज हाई रिस्क में हैं। उनसे कहा गया कि सात दिनों के लिए क्वारनटीन रहें। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अगर लक्षण दिखे तो खुद टेस्ट कराकर दफ्तर को सूचित करें। उनसे संपर्क में आने वाले किसी भी कर्मचारी को दिक्कत हो तो वे वर्क फ्रॉम होम भी कर सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------