जालंधर (प्रदीप वर्मा) : Violation of lockdown rules लॉकडाउन लगभग खत्म हो रहा है और पूरे देश में अनलॉकडाउन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसके चलते जालंधर शहर के डीसी ने भी दुकानों को खोलने का समय शाम 6:00 बजे तक कर दिया है इसके अलावा होम डिलीवरी का समय जो रात्रि 9:00 बजे तक है। पर क्या सभी दुकानदार इन नियमों का पालन कर रहे हैं या बहुत से लोग पैसा कमाने के लिए नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और पुलिस उनका साथ दे रही है।
शुक्रवार रात्रि करीब 8:00 बजे जब वीकैड रिपोर्ट संवाददाता प्रताप बाग के पास से गुजरे तो दुकान खुली देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो लॉकडाउन तो कहीं है ही नहीं। सब कुछ नॉर्मल हो चुका है। बेशक कोरोनावायरस का कहर अभी कम नहीं हुआ है और जालंधर में केस अभी भी प्रतिदिन 200-300 के आसपास आ रहे हैं पर ऐसा लगता है कि लोगों ने इसकी परवाह करना छोड़ दिया है क्योंकि प्रशासन ने उनका साथ देना शुरू कर दिया है। तस्वीरें प्रताप बाग की हैं जहां दूध बेचने के नाम पर दुकाने आम खुली हैं और वह रोजमर्रा की तरह दुकानदारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Illegal Constructions in Jalandhar – जब एटीपी और इंस्पेक्टर मेहरबान…तब कौन रोक पाएगा अवैध निर्माण
वह तो दूध बेचता है – SHO
इस बारे में जब थाना डिवीजन नंबर तीन के SHO मुकेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने तुरंत पीसीआर भेजकर उक्त दुकानें तो बंद करवाने पर उन पर कार्रवाई करना उचित नहीं समझा। एस एच ओ साहब का कहना था कि वह दुकानदार तो केवल दूध बेच रहे थे जबकि तस्वीरों में उनकी पूरी दुकानें खुली नजर आ रही हैं जिनमें लोग दूध के अलावा अन्य सामान भी बड़ी तसल्ली से खरीदारी करते दिखाई दे रहे हैं।
अब यह प्रशासन की जिम्मेवारी है क्यों नियमों का पालन करवाया जाए। पर इन्हें तो फोन करके यह बताना पड़ता है कि जनाब 8:00 बज चुके हैं और लॉकडाउन का समय शाम 6:00 बजे तक है। बाहरहाल लोगों को समझाना आसान नहीं है पर प्रशासन अपना कार्य जब तक मुस्तैदी से नहीं करेगा लोग भी समझने वाले नहीं हैं। या यूं कहें कि प्रशासन के सहयोग के बिना लोगों की नियम तोड़ने की जुर्रत नहीं होती।
यह भी पढ़ें : Illeagal Liquor Sale in jalandhar – CP साहब ! पैग में पैक जालंधर, गली-गली में शोर, एक बोतल More
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------