जालंधर (बंटी भगत) : Demand of Relief Package for Tourism Industry शुक्रवार को A to Z नार्थ इंडिया टूरिज़्म यूनियन की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। कोरोना महामारी के चलते लोगो को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में ड्राइवर जो दिन रत मेहनत करते है उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। लगभग एक साल से टूरिज़्म इंडस्ट्री का काम मंदा पड़ा है। सरकार ने गाड़ियां चलने के आदेश तो दिए लेकिन उनमे सवारी संख्या केवल 10 रखी जिसके कारण ड्राइवरो का कहना है कि fuel इतना महंगा होने के कारण हम सिर्फ 10 passenger कैसे ले कर जाएँ। सरकार को पूरा टैक्स देने के बावजूद भी ड्राइवरो की सुनवाई नहीं हो रही। ड्राइवर भाईचारे के न तो नीले कार्ड बनाये गए है और न ही कोई मेडिकल सुविधा दी गई है।
टूरिज़्म इंडस्ट्री को भी रहत पैकेज दिया जाये – यूनियन Demand of Relief Package for Tourism Industry
इस दौरान उन्होंने मांग की, कि गाड़ियों के ऊपर लगने वाले टैक्सेज पर रोक लगनी चाहिए, जिन Vehicles के पेपर या आल इंडिया परमिट Covid-19 के दौरान खत्म हो चुके है उनकी समय अवधि को 2 साल तक और गाड़ियों की किश्तों का समय 6 महीने तक बढ़ा दिया जाये। टूरिस्ट इंडस्ट्री को राहत पैकेज दिया जाये और टूरिज़्म वर्कर्स को राशन किट्स, मेडिकल सुविधा और दुर्घटना बीमा पालिसी प्रदान की जाये। ताकि इस कोरोना अवधि में उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें : Violation of lockdown rules with police support : कोरोना काल में दौरान लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों का पुलिस करती है पूरा सहयोग ?
ड्राइवर्स को फ्रंट वॉरियर बनाने का ऐलान किया जाये
Tourism union का कहना है कि सरकार द्वारा हमारी कोई मदद नहीं की गई बल्कि ऊपर से taxes वसूले गए। उनकी सेंटर और स्टेट गवर्नमेंट से अपील है कि हमारी मांगो को ध्यान में रखते हुए इसे पूरा करने की कोशिश की जाये। सभी स्टेट के जिला प्रशासन अधिकारियो को आर्डर दिए जाये कि टैक्सी में सीटों के अनुसार सवारी बिठाई जाए ताकि आने वाले समय में टूरिज्म वर्कर्स को कठिनाईओ का सामना न करना पड़े। ड्राइवर्स को फ्रंट वॉरियर बनाने का ऐलान किया जाये। इस मोके चरणजीत सिंह फाउंडर, बलविंदर कुमार डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट होशियारपुर, सुरिंदर जाहजा पंजाब स्टेट इंचार्ज, जगमोहन सिंह धामी डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट सहित अन्य भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Illegal Constructions in Jalandhar – जब एटीपी और इंस्पेक्टर मेहरबान…तब कौन रोक पाएगा अवैध निर्माण
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------