जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Loot in Jalandhar : जालंधर में गढ़ा रोड के नजदीक दयानंद चौंक के पास Bharadwaj Jeweler में लूटेरों ने दिन-दिहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार लूटेरों ने लूट करने के लिए ग्राहक के रूप में दूकान में आए और डेढ़ लाख के सोने के गहने-जेवरात लेकर रफ्फूचक्कर हो गए।
यह भी पढ़ें : Bhontu Gang Active Again in Jalandhar – जालंधर में फिर एक्टिव हुआ भोंतू गैंग, ज्योति चौक के पास कार का शीशा तोड़ रुपयों के हार, दस्तावेज और अन्य चीजे चुराई
Loot in Jalandhar : लुटेरें इतने शातिर थे कि कुछ ही समय में इन्होने इस पूरी वारदात को अंजाम दे दिया। इस पूरे मामले की CCTV Footage भी सामने आई है। फिलहाल पुलिस को इस संबंधी जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------