अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : Gold Smuggling For Dubai : पंजाब में अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 24.25 लाख रुपए का सोना पकड़ने में सफलता हासिल की है। दुबई से एक युवक सोने की पेस्ट बनाकर अपने जूतों के सोल में डालकर आया था। सिक्योरिटी चैकिंग के बाद जब युवक की जांच कस्टम ने की तो उन्हें शक हो गया। अब युवक कस्टम विभाग की हिरासत में है।
यह भी पढ़ें : Khalistan Movement at Faridkot – पार्क की दीवार पर लिखे गए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने पेंट से मिटाया
Gold Smuggling For Dubai : जानकारी के अनुसार दुबई से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट SG56 रात अमृतसर में लैंड हुई। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रूटीन चैकिंग के दौरान एक्सरे मशीन में युवक के जूतों के सोल में कुछ संदिग्ध वस्तु देखी। इसके बाद युवक को गहन जांच के लिए रोका गया। जब उसके जूतों को खोल कर देखा गया तो उसके सोल में दो सफेद रंग के पैकेट थे। इनमें सोने को पेस्ट बनाकर डाला गया था। पेस्ट का कुल वजन 566 ग्राम था और जब उसे सोने में ढाला गया तो सोने का कुल वजन 460 ग्राम निकला।