जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Died while Bathing in Swimming Pool: जालंधर से बड़ी ख़बर सामने आई है। बता दें की स्विमिंग पूल में नहाने गए एक बच्चे की मौत हो गई है। बच्चा अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल गया था। बच्चे की उम्र सिर्फ 13 वर्षीय की थी । शाम हो गई बच्चा अपने घर नहीं पंहुचा तो घर वालों ने परेशान हो कर बेटे के दोस्तों के साथ पूछताछ की तो उन्होंने बताया की जब वह वहां से निकलने लगे थे तो उसको ढूढ़ा था जिस दौरान एक गार्ड ने बोला की वह तो बाहर की ओर चला गया हैं।
जिसके बाद सभी बच्चें अपने- अपने घरो को चले गए। पूछताछ के बाद बच्चे के माँ-बाप स्विमिंग पूल पहुंचे और वहां पर लगे कैमरे की CCTV फुटेज को चैक किया तो आखिरी छलांग लगाने के बाद उनका बेटा स्विमिंग पूल से बाहर ही नहीं आया था ।
Died while Bathing in Swimming Pool
बता दे की बच्चा जालंधर में दनिशमनदा का रहने वाला था और वह अपने दोस्तों के साथ ”रॉयल स्विमिंग पूल” में नहाने के लिए गया था . जब वह घर नहीं पंहुचा तो उसके माँ बाप स्विमिंग पूल पहुंचे और वहां देखा तो कही भी उनका बच्चा नजर नहीं आया। जिसके बाद उन्होंने CCTV कैमरे की छानबीन शुरू की जिसमे उन्होंने देखा की उनका बच्चा जब आखिरी वार छलांग लगाता है तो वो बाहर नहीं आता है। जिसके बाद स्विमिंग पूल में ढूढ़ने के बाद माँ बाप को बच्चे का शव मिला। घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है।
child died in swimming pool शव मिलते ही उन्होंने ने पुलिस को सूचना दी मौके पर लांबड़ा थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
”रॉयल स्विमिंग पूल” के मालिक बलजीत सिंह ने कहा कि वह खुद भी स्विमिंग जानते हैं। उन्होंने कोच भी रखे हुए हैं। 6 बजे पुल बंद कर दिया गया था। 6.07 पर बच्चे ने छलांग लगाई है। इससे पहले कई बार उसे बाहर आने के लिए कहा गया था। लेकिन सीसीटीवी में साफ दिख रहा है जब कई बच्चे पूल में छलांग मार रहे हैं तो वहां न तो कोई कोच है और न ही कोई गार्ड।
पुलिस की मेहरबानी से ये स्विमिंग पूल ऐसे ही चलाया जा रहा था , इसकी जानकारी तो जिला प्रशासन तक को नहीं थी। हैरान करने वाली बात तो ये है ये स्विमिंग पूल के अंदर ना तो कोई गार्ड नजर आया और ना ही कोई बचाव अधिकारी वहां पर मौजूद था।
Died while Bathing in Swimming Pool
आइए आपको डिटेल में समझाते है की जब स्विमिंग पूल को शुरू किया जाता है तो किन-किन चीजों की जरूरत होती है :-
रॉयल स्विमिंग पूल के अंदर कोई सुविधा नहीं दी गई थी। स्विमिंग पूल चलाने के लिए पूल के पास 4 से 5 बॉडीगार्ड रखने होते हैं। परंतु रॉयल स्विमिंग पूल में ऐसी कोई भी सुविधाएं नहीं दी गई थी। स्विमिंग पूल संचालकों को पूल शुरू करने से पहले खेल विभाग से लाइसेंस लेना अनिवार्य होता हैं । इसके लिए आवेदन करने से पहले पूल संचालक को पुलिस, नगर निगम, पुडा सहित कई विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होता हैं । इसके साथ ही उन्हें एक लाख रुपये देना होता हैं । इसके बाद खेल विभाग के अधिकारी स्विमिंग पूल का निरीक्षण करते है और फिर उसके बाद ही स्विमिंग पूल को चलाया जा सकता हैं । परन्तु रॉयल स्विमिंग पूल के पास इस रिलेटेड कोई भी लइसेंस नहीं मौजूद था ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------