जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट) : Crime News in Jalandhar : जालंधर में Kala Singha Road से सटी Guru Nanak Colony में हथियारबंद बदमाशों ने घात लगाकर एक बुजुर्ग को तलवारों से काट डाला। हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसे इलाज के लिए Civil Hospital में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान जवाद अली के रूप में हुई है। वह पेंटर का काम करता है।
यह भी पढ़ें : Jalandhar – Acid Attack – जालंधर में महिला पर फेंका तेजाब, आरोपी गिरफ्तार
घटना के समय जवाद अली घर से अपने काम पर जा रहा था। इस दौरान Guru Nanak Colony के पास एक महिला ने उसे रुकने का इशारा किया। जब जवाद अली ने अपनी मोटरसाइकिल रोकी तो पहले से ही घात लगाए हमलावरों ने उस पर तलवारों और दूसरे धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में जवाद अली गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर गिर गया। आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर हमलावर घायल को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
Crime News in Jalandhar : सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची Police Station Division 5 की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए Civil Hospital में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू की। अभी हमले के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने आरोपितों की पहचान के लिए आसपास लगे CCTV Cameras खंगाले शुरू कर दिए हैं। हमलावर आसपास के इलाकों के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------