जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट) : Jalandhar – Acid Attack : जालंधर में Factory में मामूली विवाद के बाद एक व्यक्ति ने साथ काम करने वाली महिला पर तेजाब फेंक दिया। दोनों Focal Point स्थित Nut-Bolt Factory में साथ काम करते हैं। इसका पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। महिला को गंभीर हालत में Civil Hospital में भर्ती करवाया गया है। अभी तेजाब फेंकने के कारण का खुलासा नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें : Police Hooliganism in Jalandhar – जालंधर में पुलिस मुलाजिम की गुंडागर्दी, जबरन कोरोना टीका लगाने के लिए मजदूर को सड़क पर घसीटा
महिला की पहचान राजरानी (47) निवासी गली नंबर 2, संजय गांधी नगर हुई है। उसके परिजनों के मुताबिक उक्त व्यक्ति करीब 5 सालों से परिचित है। वह अक्सर उनके घर आता-जाता रहता था और साथ बैठकर खाते-पीते भी थे। फैक्ट्री में सोमवार राज रानी की सोहन लाल नाम के साथ में काम करने वाले व्यक्ति से मामूली कहासुनी हो गई। जिसके बाद आरोपी सोहन लाल ने महिला के मुंह पर तेजाब फेंक दिया।
Jalandhar – Acid Attack : यह देख Factory में काम करने वाले दूसरे कर्मचारी भड़क गए। उन्होंने सोहन लाल को पकड़ लिया और उसकी बहुत पिटाई की। आरोपी ने Factory में इस्तेमाल होने वाले तेजाब की बोतल ही महिला के ऊपर डाल दी। मारपीट के बाद Focal Point पुलिस को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया गया। मामले की जांच कर रहे ASI Madan Singh ने कहा कि आरोपी को पकड़ लिया गया है लेकिन अभी इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया कि उसने तेजाब क्यों फेंका। आरोपी से पूछताछ की जा रह है। महिला अभी बयान देने की हालत में नहीं है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस फैक्ट्री में लगे CCTV Footage भी देख रही है।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------