चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Election Alliance : अकाली दल और बसपा के गठबंधन का आज ऐलान हो गया। चंडीगढ़ में संगठित प्रैस सभा दौरान Sukhbir Singh Badal ने इसका ऐलान किया है कि अकाली दल 97 और बसपा 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बसपा को दोआबा से 8, माझे से 5 और मालवा से 7 सीटें दी जाएंगी। इनमें करतारपुर, जालंधर West, जालंधर North, फगवाड़ा, होशियारपुर शहरी, टांडा, दसूहा, चमकौर साहिब, बस्सी पठाना, लुधियाना North, सजानपुर, बोहां, पठानकोट, आनंदपुर साहिब, मोहाली, अमृतसर North, अमृतसर केंद्रीय, पायल, नवांशहर और माहिलकलां शामिल है।
Punjab Election Alliance : Central Agricultural Laws को लेकर शुरू हुए किसान आंदोलन के चलते सितंबर 2020 में अकाली दल ने भाजपा से किनारा कर लिया था। इसके बाद शिअद दूसरे दल से राजनीतिक गठबंधन पर विचार कर रहा था। पंजाब में दलितों का करीब 34 फीसदी Vote Bank है और अकाली दल प्रधान Sukhbir Singh Badal चुनाव जीतने के बाद दलित समुदाय से Deputy CM बनाने का एलान कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें Politics of Jalandhar Central – बेरी साहब! बड़ी कठिन डगर है इस बार टिकट की
पिछले कुछ दिनों से अकाली दलऔर बसपा के नेताओं के बीच गठबंधन को लेकर बैठकों का आवेग चल रहा था। दोनों दलों के बीच सीटों के मतभेद को लेकर पेच फंसा था। अकाली दल और बसपा को 117 में से 18 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कर रहा था, जबकि बसपा 37 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर रही थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------