चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह सुनिश्चित करने की अपील की है पंजाब को कोविड-19 की वैक्सीन (Covid-19 Vaccination) प्राथमिकता पर मिले. उन्होंने इसके पीछे पंजाब में मृत्यु दर ऊंची होने और को-मॉर्बिडिटीज़ के उच्चस्तर को बताया है. पंजाब के सीएम ने एक चिट्ठी लिखकर बताया कि पंजाब में भले ही कोरोनावायरस के मामले कम आ रहे हों लेकिन यहां पर मौतें ज्यादा हो रही हैं, ऐसे में वैक्सीन उपलब्ध हो जाने के बाद इसे खास ध्यान देने की जरूरत है. पंजाब में अब तक कोरोनावायरस से 1.55 लाख मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 4,905 लोगों की मौत हुई है.
अभी विचाराधीन वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा कि वैक्सीन भले ही संक्रमण को न रोक पाए लेकिन यह मरीजों की हालत गंभीर होने से बचा सकती है, ऐसे में इसके खतरे से ज्यादा प्रभावति होने वाले- जैसे वृद्ध और को-मॉर्बिडिटी से ग्रस्त लोगों को पहले प्राथमिकता दी जानी चाहिए.
सरकारी बयान के अनुसार, सिंह ने यह भी पूछा है कि क्या वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया- सप्लाई से लेकर वैक्सीन का खर्च- क्या केंद्र सरकार उठाएगी. उन्होंने इस पर भी स्पष्टीकरण मांगा है कि जिन्हें सबसे पहले टीका लगाया जाएगा, उन्हें किन सिद्धांतों के आधार पर चुना जा रहा है. उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स में प्रशासनिक कर्मचारियों और जरूरी कामों में लगे हुए लोगों को भी शामिल करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के फ्रंटलाइन वर्कर्स की परिभाषा स्पष्ट नहीं है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------