मोगा (वीकैंड रिपोर्ट) : गांव जलालाबाद में एक व्यक्ति द्वारा 112 पुलिस (police) हैल्पलाइन पर गत देर रात्रि दी गई शिकायत के संबंध में जांच करने गए थाना धर्मकोट के अतिरिक्त थाना प्रभारी मेजर सिंह तथा एक होमगार्ड के मुलाजिम सुखविंद्र सिंह पर गांव जलालाबाद-कोकरी रोड के पास कुछ बदमाशों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर घायल कर दिया। उक्त हाथापाई में पुलिस (police) की ए.के. 47 राइफल भी गायब पाई जा रही है। पुलिस (police) दावा कर रही है कि उक्त बदमाश ए.के. 47 लेकर फरार हो गए।
जानकारी मिलने पर जिला मोगा के एस.एस.पी. हरमनबीर सिंह गिल तथा सभी वरिष्ठ पुलिस (police) अधिकारी पुलिस (police) मुलाजिमों सहित वहां पहुंचे और बदमाशों को काबू करने के लिए गांव जलालाबाद को घेर कर घर-घर की तलाशी ली गई। इसी दौरान पुलिस (police) द्वारा गांव जलालाबाद तथा अन्य गांवों में भी लोगों को सूचित किया गया कि पुलिस (police) की एक ए.के. 47 गायब है, यदि किसी को पता चले या किसी को उठाते देखा हो तो इस संबंध में तथा बदमाशों के संबंध में तुरंत पुलिस (police) को सूचित करें।
धर्मकोट पुलिस (police) द्वारा इस संबंध में इंद्रजीत सिंह उर्फ विक्की, जगजीत सिंह उर्फ बब्बू, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा सभी निवासी गांव जलालाबाद के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------