जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Jalandhar Army Truck Accident : पंजाब के जालंधर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। शनिवार को सेना की गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सेना की गाड़ी हाईवे की ग्रिल तोड़ डिवाइडर पार कर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में पांच सेना के जवान जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें : Aanvi Kamdar Death : ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार की मौत, रील बनाते समय 300 फीट गहरी खाई में गिरी
जानकारी के अनुसार, आर्मी की गाड़ी पीएपी चौक से पठानकोट चौक की तरफ जा रही थी। गाड़ी में 5 आर्मी के जवान बैठे हुए थे, इस दौरान पीछे से आ रहे 16 टॉयर ट्रक ने टक्कर मार दी। आर्मी की गाड़ी ग्रिल तोड़ डिवाइडर पार कर पलट गई और 5 जवान घायल हो गए हैं। बड़ी मश्कत के बाद गाड़ी में से 5 जवानों को बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें : Switzerland Suicide Pod : स्विट्जरलैंड ने तैयार की मौत की मशीन, एक बटन दबाते ही बंद हो जाएंगी सांसें
Jalandhar Army Truck Accident : गनीमत यह रही है की किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल ट्रक ड्राइवर फरार है, जिसकी तालाश की जा रही है। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें आर्मी का ट्रक ट्राले को टेकओवर करने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है। जिसके बाद आर्मी की गाड़ी का हादसा हो गया। सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------