
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjabi Boy Murdered in USA : अमेरिका के मिसिसिपी में एक पंजाबी युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, कल दोपहर अज्ञात कार सवारों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग से एक दुकान के बाहर काम कर रहे बेगोवाल के एक युवक समेत 2 लोगों की मौत हो गई। 3 लोग घायल भी हुए है। मृतकों में एक कपूरथला जिले का बताया जा रहा है, जिसकी पहचान जसवीर सिंह पुत्र वसन सिंह निवासी बेगोवाल के रूप में हुई है।
Punjabi Boy Murdered in USA : जसवीर सिंह के पिता वसन सिंह ने बताया कि उसका 33 साल का बेटा जसवीर सिंह एक साल पहले 40 लाख रुपए का कर्ज लेकर अच्छे भविष्य की तलाश में अमेरिका गया था। जिसकी शादी हो चुकी थी और उसके एक लड़की और एक लड़का है। उसका भाई भी अपने परिवार के साथ अमेरिका में रह रहा है। उन्होंने कहा कि बेटे की मौत क्यों और किसने की इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। जो लोग घायल हुए हैं, उनका फिलहाल इलाज किया जा रहा है। हमलावर काली होंडा कार में आए थे और जिनकी तलाश की जा रही है।परिवार ने सरकार से मांग की है कि उसके बेटे के शव को भारत लाया जाए, ताकि उनके बच्चें आखिरी बार अपने पिता को देख सकें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




