चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): इस रक्षाबंधन आपके भाई की कलाई पर जो राखी बंधेगी, वह पूरी तरह से सुरक्षित होगी। कोरोना महामारी के बीच कई बहनों को यह डर है कि अगर उन्होंने डाक विभाग से राखी भेजी तो कहीं राखी के साथ कोरोना का वायरस भी भाई तक न पहुंच जाए। इस डर के चलते बहुत सी बहनें इस रक्षाबंधन राखी भेजने से डर रही हैं लेकिन डाक विभाग ने भाइयों तक कोरोना मुक्त राखी पहुंचाने के सारे इंतजाम कर लिए हैं। ऐसे में बहनों को डरने की जरूरत नहीं है।
डाक विभाग की ओर से हर डाक को सैनिटाइज करने के बाद ही भेजा जा रहा है। यही नहीं डाकघर के मेन गेट पर हर ग्राहकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। सैनिटाइजर से हाथ साफ कराया जा रहा है। इसके बाद उन्हें अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है। यही नहीं डाकघर के अंदर लाइन में लगने के लिए फर्श पर विशेष पट्टी बनाई गई है।
ग्राहक से डाक को लेने के बाद डाक विभाग के कर्मचारी उस डाक को सैनिटाइज करने के लिए भेज देते हैं। डाक के पूरी तरह सैनिटाइज होने के बाद वह आरएमएस के कार्यालय में जाता है। वहां पर डाक के बैग को सैनिटाइज करने के बाद ही उसे गंतव्य के लिए बाहर भेजा जाता है। संबंधित राज्य और जिले में डाक पहुंचने के बाद डाक को फिर से सैनिटाइज कर संबंधित पते पर डिलीवरी के लिए भेजा जाता है।
यह कहती हैं बहनें
रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी भेजने के लिए सेक्टर-17 स्थित जीपीओं पहुंचीं सारिका ने बताया कि उनके भाई मुंबई में रहते हैं, जिनके लिए वह राखी भेजने आई हैं। सारिका ने कहा कि मुझे विश्वास है कि तय समय पर मेरी राखी सुरक्षित रूप से भाई के पास पहुंचेगी। वहीं, चंडीगढ़ की रहने वाली सोबिता का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी वह अपने भाई के लिए राखी भेज रही हैं। हर बार उनकी राखी समय पर पहुंची है। उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी राखी समय पर पहुंचेगी। डाक विभाग सैनिटाइजेशन कर रहा है तो भाई की कलाई पर सुरक्षित राखी सजेगी।
देश ही नहीं विदेश में भी राखियां भेज सकेंगी बहनें
चंडीगढ़ पोस्टल डिवीजन ने राखी के लिए बुकिंग सेवाएं शुरू की हैं। कोरोना काल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सीमित है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग राखी डाक के जरिए भेजेंगे। इसको ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ पोस्टल डिवीजन ने चंडीगढ़ के 43 पोस्ट ऑफिसों, मोहाली के 25 और रोपड़ के 27 पोस्ट ऑफिसों में राखी मेल बुकिंग सेवा देश के अंदर साथ विदेश में भी भेजने की सुविधा शुरू की है। डाक विभाग सुनिश्चित करेगा कि रक्षाबंधन से पहले राखी डिलिवर हो। राखी आर्डिनरी पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट और साथ ही स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा जा सकता है।
डाक विभाग कोविड-19 को ध्यान में रखकर सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है। हर डाक को सैनिटाइज किया जा रहा है। हमारे यहां बाहर से आनेवाला डाक को भी डिलीवरी से पहले सैनिटाइज किया जा रहा है। ऐसे में डरने की कोई जरूरत नहीं है। पोस्टमैन डाक डिलीवरी के लिए जाते वक्त फेस मास्क लगाकर जाते हैं। उनके पास सैनिटाइजर भी होता है। इंडिया पोस्ट की ओर से पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है ताकि हर डाक सुरक्षित पहुंच सके। मनोज कुमार, सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पोस्ट ऑफिसेज, चंडीगढ़ डिवीजन
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------