
जालंधर ( वीकैंड रिपोर्ट)– Crime News : बीती रात रामा मंडी थाने के अंतर्गत आते गांव सुच्ची में पुरानी रंजिश के चलते तीन भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। इस हमले में मनदीप सिंह नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो भाई मुकेश कुमार और पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना रात करीब साढ़े दस बजे की है। मनदीप सिंह खाना खाने के बाद टहलते हुए अपने भाई पवन की दुकान पर पहुंचा था, जहां तीनों भाई और उनके पिता जयराम बैठकर बातें कर रहे थे। तभी काले रंग की स्कॉर्पियो कार में अपने दोस्तों के साथ आया प्रिंस नामक युवक उसकी दुकान के पास एक ढाबे पर बैठी एक महिला का पता पूछने लगा। मनदीप जब दुकान से बाहर आया तो प्रिंस ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मनदीप पर तेजधार हथियारों से हमला करना शुरू कर दिया।
बदमाशों ने मनदीप को बचाने आए उसके भाई मुकेश और पवन पर भी हमला कर दिया। तीनों को खून से लथपथ देखकर आरोपी स्कॉर्पियो में सवार होकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित के पिता जयराम के अनुसार अंधेरा होने के कारण कार की नंबर प्लेट दिखाई नहीं दे रही थी। आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायल भाइयों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मनदीप को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही एडीसीपी सिटी वन आकृति जैन, डीसीपी इन्वेस्टिगेशन मनप्रीत सिंह ढिल्लों, डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर नरेश डोगरा और ज्वाइंट सीपी संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे। ज्वाइंट सीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




