चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Covid Restriction : कोरोना संक्रमण कम होते ही पंजाब सरकार द्वारा पाबंदीयां कम की जा रही हैं। पाबंदीयों में छूट देने के साथ साथ आज राज्य के CM Amarinder Singh Festival Season में जागरूक रहने के निर्देश जारी किए हैं। पंजाब में कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदीयां अब 30 सितंबर तक जारी रहेंगी। इन्ही पाबंदीयों के बीच अब सोशल गैदरिंग, राजनीतिक इकट्ठ या विवाह समारोह में अब 300 लोगो तक एकत्र होने की छूट दे दी गई है।
यह भी पढ़ें : Hard Decision of Punjab Govt. – पंजाब सरकार का बड़ा फैंसला, वैक्सीन न लेने वाले कर्मचारियों को भेजा जाएगा जबरन छुट्टी पर
सभी सोशल डिस्टेंसिग, मॉस्क इत्यादि कोरोना प्रोटोकॉल को फोलो किया जाए। CM के नेतृत्व में हुई कोविड रिव्यू मीटिंग में निर्देश दिए गए है कि जहां भी कोई राजनीतिक इकट्ठ या सोशल गैदरिंग होती है तो आयोजक की जिम्मेदारी होगी कि वहां मौजूद लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज़ लग चुकी हो।
Covid Restriction : CM ने DGP Punjab Police और चीफ सचिव को भी निर्देश दिए है कि अपने स्तर पर सख्ती बरतें। चीफ सैक्रेटरी को निर्देश दिए है कि वे हर जिला में फ्लाईंग स्कवॉयड तैयार करें। ताकि अकस्मात चैकिंग कर देखा जा सके कि नियमों का सख्ती से पालन हो रहा है या नहीं। मीटिंग में राज्य में अब रोजाना टेस्टिंग 45 हज़ार के करीब हो रही है। टेस्टिंग को 50 हज़ार के करीब रोजाना किया जाने का लक्ष्य संबंधित विभागों को दिया गया है। ये भी बताया गया कि राज्य में आंगनवाड़ी केंद्र शुरू किए जा रहे हैं। जो कि देश का पहला राज्य होगा, जहां आंगनवाड़ी केंद्र खुल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------