चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Chandigarh News : चंडीगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। खबर क्लबों में हुए ब्लास्ट को लेकर है। बताया जाता है कि सेक्टर-26 स्थित डिओरा क्लब में जहां बम विस्फोट हुआ था, उसके एक पार्टनर युवक अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक एक एएसआई का बेटा है और उसने कुछ दिन पहले क्लब के एक अन्य संचालक को धमकियां दी थी। आरोपी युवक को क्राइम ब्रांच में ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ में सामने आया है कि अर्जुन पटियाला के निखिल चाैधरी को हर माह फोन करके 50 हजार से एक लाख रुपये तक की डिमांड करता था। सोमवार रात को सेक्टर-26 स्थित डेयोरा और सेवले क्लब के बाहर बाइक पर आए दो युवक विस्फोट करके मौके से फरार हो गए थे। धमाके से क्लब के सभी शीशे चटक गए थे। इसके बाद मंगलवार को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने इस बम ब्लॉस्ट की जिम्मेदारी ली थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------