मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Tata Motors Share : टाटा मोटर्स के शेयरों के लिए हफ्ते की शुरुआत शानदार रही है। 10 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयरों में 8 फीसदी की तेजी आई। हालांकि बाद में शेयरों की तेजी थम गई। सुबह 11.27 पर टाटा मोटर्स के शेयर 5.83 फीसदी की तेजी के साथ 463.15 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। पिछले 5 कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर 11.84 फीसदी चढ़ चुके हैं। टाटा मोटर्स के शेयर सुबह 9.59 पर 473.30 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे जो पिछले सात महीनों का हाइएस्ट लेवल है।
यह भी पढ़ें : IPL 2023 KKR vs GT : इस क्रिकेटर के दीवाने हुए शाहरुख खान, पठान के पोस्टर पर लगा दी तस्वीर
Tata Motors Share : 10 अप्रैल को टाटा मोटर्स के शेयरों में आई तेजी की सबसे अहम वजह रही जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी के गाड़ियों की दमदार बिक्री। फिस्कल ईयर 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी का ग्लोबल होलसेल वॉल्यूम 8 फीसदी बढ़कर 3,61,361 यूनिट रहा। इसमें JLR की बिक्री में भी अच्छी तेजी रही। टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स और Tata Daewoo रेंज की गाड़ियों की टोटल ग्लोबल सेल 118,321 यूनिट रही है। पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले इसमें 3 फीसदी की तेजी आई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------