मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Actress Manvi Gagroo Married : मशहूर एक्ट्रेस मानवी गागरू ने कुमार वरुण से शादी कर ली है। ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ और ‘ट्रिपलिंग’ जैसी सुपरहिट वेब सीरीज से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाने वाली एक्ट्रेस मानवी गागरू आज यानी 23 फरवरी 2023 को बड़े ही प्राइवेट तरीके से अपने प्यार के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं।
यह भी पढ़ें : Channels go off on Cable Platforms : फास्टवे व कई सेटटॉप बॉक्स पर बंद हुए Star, Sony, Zee सहित कई चैनल, जानें बड़ी वजह
Actress Manvi Gagroo Married : मानवी ने इन फोटोज को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हमने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में आज 23-02-23 की इस पलिंड्रोम-ईश तारीख पर हमने इसे हर तरह से आधिकारिक कर दिया है, आपने हमारे व्यक्तिगत सफर में हमें प्यार और समर्थन दिया है, कृपया अब हमें एक साथ इस सफर में आशीर्वाद देना भी जारी रखें, हैप्पी 2023।’ सोशल मीडिया कपल पर की वेडिंग फोटोज बेहद सुर्खियों में हैं।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------