जालंधर (प्रदीप वर्मा) Ward No. 50 Update – भाजपा ने वार्ड नंबर 50 से युवा नेता और ईमानदार छवि वाले सरदार मनजीत सिंह टीटू को निगम चुनाव के लिए मौका दिया है। मनजीत सिंह टीटू को टिकट मिलने के बाद विरोधियों में हलचल तेज हो गई है। क्योंकि सरदार मनजीत सिंह टीटू नंबर 50 के लोगों के दिल की धड़कन बताए जाते हैं। और हर सुख दुख में लोगों के साथ खड़े होने वाले है। लंबे समय तक लोगों और पार्टी की सेवा करने के बाद उन्हें यह मौका दिया गया है।
Ward No. 50 Update : सरदार मनजीत सिंह टीटू ने लोगों को भरोसा दिया कि जिस तरह पहले वह अपने वार्ड में एक्टिव थे, उसी तरह जीत के बाद भी दुगनी तेजी से लोगों की समस्या का हल करवाएँगे।
मनजीत सिंह टीटू ने कहा कि उनके वार्ड में काफी स्लम आबादी हैं जहां आज भी सिवरेज और सड़के नहीं हैं। जीत के बाद वार्ड में विकास की रफ्तार को तेज करेंगे और दशहरा ग्राउंड से ऐतिहासिक तीर्थ गुरुद्वारा छेंवी पातशाही जाने वाली सड़क और उस रास्ते में भगवान वाल्मीक मंदिर और शिव पहाड़ी मंदिर भी आते हैं वहां से सबसे पहले कूड़े वाला डंप उठवाया जाऐगा और सभी रुके कामों को जल्दी शुरू करवायेंगे।
Join our WhatsApp Group
https://chat.whatsapp.com/2qf4vQZrbmbHFGDSE0uGoH
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------