जालंधर (प्रदीप वर्मा) Ward No. 73 News – नगर निगम चुनावों का दौर चल रहा है और शहर के बहुत से वार्डों में चिर प्रतिद्वंदी फिर से आमने-सामने हैं। ऐसा ही एक वार्ड है वार्ड नंबर 73 जो कि पहले वार्ड नंबर 57 हुआ करता था। पिछली बार महिला एससी आरक्षित होने की वजह से यहां से कांग्रेस की रजनी मट्टू विजेता रही थी। बालकिशन बाली व किशनलाल शर्मा ने पड़ोसी वार्ड से चुनाव लड़े थे। इससे पूर्व कांग्रेस से बालकिशन बाली व भाजपा से किशनलाल शर्मा ने यहां से चुनाव लड़ा था जिसमें किशनलाल शर्मा मात्र 26 वोटों से हार गए थे।
Ward No. 73 News : Sharma Vs Balli
अब फिर से भाजपा कि तरफ से किशनलाल शर्मा की पत्नी अनु शर्मा व आम आदमी पार्टी की तरफ से बालकिशन बाली की बहु रमनदीप कौर मैदान में हैं। हालांकि बाली ने इस बार फिर से पार्टी बदल ली है। पिछले अर्से में बाली पहले कांग्रेस छोड़ आप में शामिल हुए फिर आप छोड़ भाजपा में शामिल हुए और अब फिरसे आप की तरफ से मैदान में हैं। जबकि कांग्रेस की तरफ से रत्नेश सैनी की पत्नी रिंपी सैनी चुनाव मेदान में हैं।
अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि वार्ड के लोग बालकिशन बाली की बहु रमनदीप कौर वोट डालते हैं या भाजपा कि उम्मीदवार व किशनलाल शर्मा की पत्नी अनु शर्मा को या काग्रेस की उम्मीदवार व रत्नेश सैनी की पत्नी रिंपी सैनी को।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------