डिंडीगुल (वीकैंड रिपोर्ट)- National News तमिलनाडु के डिंडीगुल से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर अग्निकांड की है। य़हां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई। सभी अस्पताल की लिफ्ट में बेहोश मिले थे। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। त्रिची रोड स्थित ऑर्थोपेडिक केयर सिटी हॉस्पिटल के रिसेप्शन एरिया में आग लगी थी, जो पूरी बिल्डिंग में फैल गई थी। घटना के दौरान अस्पताल में 30 से ज्यादा मरीज थे।
पुलिस के मुताबिक आग की घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। मरीजों को 10 एंबुलेंस से नजदीकी अस्पतालों में शिफ्ट किया गया था।
पुलिस ने बताया कि लिफ्ट में मिले सभी लोगों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया था। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अन्य मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आग कैसे और क्यों लगी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------