नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Indian Airforce भारत के दुश्मनों की अब खैर नहीं। वायुसेना पहले से और मजबूत होने जा रही है। दरअसल रक्षा मंत्रालय ने 12 सुखोई फाइटर जेट्स खरीदने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ 13,500 करोड़ रुपए की डील की। इन फाइटर जेट को बनाने में 62.6 फीसदी पार्ट्स इंडियन होंगे। इन्हें HAL की नासिक डिवीजन में बनाया जाएगा।रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘सरकार के आत्मनिर्भर भारत पहल को बढ़ावा देते हुए, रक्षा मंत्रालय और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच 12 Su-30MKI जेट और उनसे जुड़े इक्विपमेंट्स की खरीद के लिए एक सौदा किया है।’
रक्षा सूत्रों ने बताया कि मेक इन इंडिया के तहत इन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसके तहत वायुसेना के लिए 12 एसयू-30 एमकेआई जेट का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. (एचएएल) अपने नासिक संयंत्र में करेगा। इसकी लागत लगभग 13,500 करोड़ रुपये होगी। इस परियोजना के तहत विमान निर्माण में लगने वाले 62.6 प्रतिशत उपकरण घरेलू होंगे। ये पिछले कई वर्षों में क्षतिग्रस्त हो चुके विमानों की जगह लेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------