
बठिंडा (वीकेंड रिपोर्ट) Bathinda News : बठिंडा ज़िले के मौर मंडी को अगर धरना-प्रदर्शनों का बाजार कहा जाए, तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। आज भी मौर मंडी के दुकानदार बठिंडा चंडीगढ़ हाईवे जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने पंजाब सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि मौर मंडी में सीवरेज जाम होने के कारण सड़कों पर पानी जमा है, जिसके कारण मौर मंडी बस स्टैंड पर सरकारी और गैर-सरकारी बसें नहीं चल रही हैं और दुकानदारों का काम ठप पड़ा है।
Bathinda News : इसके विरोध में आज दुकानदारों ने हाईवे जाम कर पंजाब सरकार और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और मांग की कि प्रशासन तुरंत सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त करे और मौर मंडी में जमा गंदे पानी की निकासी कराए तथा मौर मंडी बस स्टैंड पर सरकारी और गैर-सरकारी बसें भेजे ताकि दुकानदारों की दुकानें चल सकें। समाचार भेजे जाने तक धरना जारी था और दुकानदार विरोध कर रहे थे और चंडीगढ़ से बठिंडा, रामपुरा से तलवंडी साबो तक के लोग बेहद परेशान थे। मौर मंडी पुलिस प्रशासन ने बेशक रूट डायवर्ट करके लोगों को थोड़ी राहत दी है, लेकिन लोगों का आर्थिक नुकसान बहुत ज़्यादा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











