APN को सेट करके रखें :-
अगर आप चाहते हैं कि मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड सही रहे, तो इसके लिए आप APN stands for Axis Point Network की सेटिंग को सही रखें। आप इसको मैनुअली भी सेट कर सकते हैं, क्योंकि तेज इंटरनेट चलने के लिए ये जरूरी है।
ध्यान से हर बार कैशे क्लियर करें :-
जब हमारा इंटरनेट स्लो हो जाता है, तो इसके पीछे एक कारण फोन का कैशे भी सकता है। जब कैशे फुल हो जाता है, तो स्मार्टफोन स्लो हो जाता है, और इसके कारण इंटरनेट की स्पीड पर भी फर्क पड़ता है। इसलिए समय-समय पर कैशे जरूर क्लियर करते रहें।
App Auto Updates बंद कर दें :-
Google Play Store से जब हम कोई ऐप डाउनलोड करते हैं, तो समय-समय पर इसके अपडेट भी आते रहते हैं। ऑटो अपडेट्स चालू होने की वजह से ये ऐप अपने आप अपडेट होने लगते हैं, जिसकी वजह से इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है। इसलिए ऑटो अपडेट को बंद करके रखें, और जब जरूरत हो तो ऐप को मैनुअली अपडेट करें।
Auto Play Download Option बंद रखें :-
आज के दौर में लगभग हर दूसरा व्यक्ति Social Media App पर है, जो इंटरनेट की काफी खपत करते हैं। इनमें ऑटो प्ले चीजें चलने की वजह से काफी इंटरनेट खर्च होता रहता है, और फिर आपके बाकी कामों में इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है। इसलिए सेटिंग में जाकर ऑटो प्ले और डाउनलोड विकल्प को बंद करके रखें।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------