जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Woman Robbed in Jalandhar : Football Chowk पर दिनदहाड़े कार सवार लुटेरों ने 60 वर्षीय महिला को लूट लिया। लुटेरों ने उन्हें जबरन लिफ्ट दी और कंधे पर कहीं जोर से दबाकर उसे कुछ देर के लिए बेहोश कर दिया। फिर हाथ से सोने की चूड़ियां निकालकर चलती कार से धक्का देकर मौके से भाग निकले। इसका पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी देते हुए Shastri Nagar की रहने वाली शशिबाला ने बताया कि वह अपने बेटे का इंतजार कर रही थी। इतनी देर में उनके पास एक कार आकर रुकी।
यह भी पढ़ें : Planes in Jalandhar’s Sky – आसमान पर सूर्य किरण विमानों ने दिखाई कलाबाजी, घंटों आसमान निहारते रहे लोग
Woman Robbed in Jalandhar : कार में 2 महिलाएं व 1 पुरुष सवार था। महिला ने उन्हें अपने पास बुलाया और कहा कि वह यहां क्यों खड़ी है। जब शशिबाला ने बताया कि उसका बेटा लेने आ रहा है तो वह बोलीं कि उनका बेटा कार में है। उसे घर छोड़ देते हैं। वह कार के करीब गई तो कार में बेटा नहीं कोई और था। उसने पूछा तो इतनी देर में उन्होंने धक्का देकर उसे कार में बिठा लिया। इसके बाद कुछ ही देर में उसे 300 मीटर दूर Adarsh Nagar Chowpatty के पास उसे चलती कार से फेंककर चले गए। वहां उतरने पर उसे पता चला कि उसकी सोने की चूड़ियां गायब हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------