नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Reliance Jio के टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री के बाद से ही Vodafone Idea (Vi) और Bharti Airtel सब्सक्राइबर्स खोते जा रहे हैं। इसके चलते वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के सब्सक्राइबर्स की संख्या गिरती जा रही है, मई में इन कंपनियों के कुल 56.11 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स कम हो गए हैं।
एक ओर जहां Vi और Airtel अपने सब्सक्राइबर्स खो रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ Jio के सब्सक्राइबर्स की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है। ट्राई की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, 36.57 लाख से भी अधिक नए यूज़र्स रिलायंस जियो नेटवर्क से जुड़े हैं।
गौर करने वाली बात यहां पर ये है की सिर्फ जियो ही नहीं सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी नए यूज़र्स को नेटवर्क से जोड़ने की रेस में पीछे नहीं है, बता दें की बीएसएनएल के भी वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या में बढोतरी दर्ज की गई है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की BSNL नेटवर्क के साथ 2 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं।
एक ही महीने में खोए 94 लाख सब्सक्राइबर्स
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) की रिपोर्ट के मुताबिक, मई के महीने में Airtel के सब्सक्राइबर्स 47.428 लाख तो वहीं वोडाफोन आइडिया के सब्सक्राइबर्स 47.263 लाख खोए। इसका मतलब दोनों ही कंपनियों ने एक महीने में कुल मिलाकर 94 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स खो दिए हैं। वहीं, जून महीने में वोडाफोन आइडिया ने 37 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स खोए हैं।
एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के सब्सक्राइबर्स खोने का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, इन कंपनियों को अप्रैल में हुए नुकसान की तुलना में मई माह में अधिक नुकसान झेलना पड़ा। जी हां क्योंकि अप्रैल में 75 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स कम हुए तो वहीं मई में आंकड़ा बढ़कर 94 लाख पहुंच गया।
जून में BSNL ने 3.88 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े तो वहीं MTNL ने 5,457 सब्सक्राइबर्स गवाए हैं। ट्राई डेटा के अनुसार, जुलाई में कुल वायरलेस सब्सक्राइबर्स (2G, 3G and 4G) की संख्या बढ़कर 114.42 करोड़ हो गई थी जो जून में 114.07 करोड़ थी।
किसका एक्टिव यूजर बेस है रहा ज्यादा?
जून में एयरटेल का एक्टिव यूजर बेस 97 प्रतिशत तो वहीं वोडाफोन आइडिया का यूजर बेस 89.3 प्रतिशत और रिलायंस जियो का यूजर बेस 78 प्रतिशत था। एक्टिव वायरलेस सब्सक्राइबर्स की कुल संख्या जून 2020 में 95.58 करोड़ रही।
किस कंपनी का कितना है मार्केट शेयर?
आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं की किस कंपनी के पास है कितना मार्केट शेयर, Jio का मार्केट शेयर 34.33 प्रतिशत तो वहीं एयरटेल का मार्केट शेयर 27.78 प्रतिशत है।
वहीं, तीसरे पायदान पर वोडाफोन आइडिया 27.09 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ है तो इस लिस्ट में बीएसएनएल चौथे नंबर पर 10.50 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ है।
ब्रॉडबैंड सेगमेंट में क्या रहा हाल?
इस सेगमेंट में अप्रैल के अंत तक सब्सक्राइबर्स की संख्या 67.614 करोड़ थी और मई में ये आंकड़ा बढ़कर 68.377 करोड़ पहुंच गया। इसका मतलब ब्रॉडबैंड सेक्टर में 1.13 प्रतिशत मासिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
वायरलेस सेगमेंट की अगर बात की जाए तो जियो 39.275 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ टॉप पर है तो वहीं Airtel 14.355 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ दूसरे नंबर पर रहा। Vodafone Idea के पास 11.305 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------