जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): जालंधर के करतारपुर में रात के समय सड़क किनारे पर सैर कर रहे युवक को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद करतारपुर पुलिस ने उसके स्वजनों के बयान लेकर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सड़क किनारे लगे सीसीटीवी के जरिए कार का नंबर खंगालने की कोशिश में जुटी है ताकि कार वाले की पहचान की जा सके।
करतारपुर के मोहल्ला चंदन नगर के रहने वाले राजकुमार ने बताया कि बीती दस अक्टूबर को रात करीब साढ़े दस बजे खाना खाने के बाद वो अपने भतीजे मनप्रीत के साथ सैर करने के लिए जीटी रोड पुल के ऊपर जा रहे थे। वह आगे जा रहे थे जबकि भतीजा मनप्रीत पीछे आ रहा था। इतनी देर में पीछे से आ रही एक गाड़ी के चालक ने लापरवाही से उसके भतीजे को जोर की टक्कर मार दी और गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। जिससे उसके भतीजे के सिर व शरीर पर काफी चोटें लगी। उसने शोर भी मचाया लेकिन गाड़ी वाला मदद के लिए भी नहीं रूका। गंभीर हालत में वो भतीजे को लेकर अस्पताल गए लेकिन उसकी मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने सोमवार को अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------