नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): लड़की को प्रपोज करने से संबंधित कई मामलों को आपने देखा और सुना होगा। लेकिन प्रपोज करने का तरीका कभी विनाशकारी हो सकता है, इस बात की कल्पना भी नहीं की होगी। एक शख्स ने अपने गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए पूरे घर को मोमबत्तियों से सजा दिया, लेकिन लड़का अभी कुछ कहता उससे पहले ही पूरा घर खाक हो गया। लड़के का यह प्रपोज करने के तरीका बहुत ही खतरनाक साबित हुआ।
दरअसल, एक ब्रिटिश व्यक्ति ने अपने गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए घर में सैकड़ों मोमबत्तियां जलाईं। साथ ही उसने कई टी लाइट्स लगाई, बहुत सारे गुब्बारे लगाए और वाइन के साथ गिलास भी रखी। लेकिन उसका प्लान पूरी तरह से चौपट हो गया। जब वो पार्टनर को सरप्राइज करने के लिए लेकर आया, तो घर में आग लग चुकी थी।
साउथ यॉर्कशायर फायर एंड रेस्क्यू के मुताबिक, शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को लेने गया, जो इस हसीन पल के लिए तैयार हो रही थी। घर में आने के बाद उसने देखा कि आग लगी हुई है। टी लाइट्स और मोमबत्तियों को पास में रखने के वजह से पूरे घर में आग लग गई।
साउथ यॉर्कशायर फायर एंड रेस्क्यू ने घर की तस्वीरों को फेसबुक पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रही हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘ऐसा किसी के साथ न हो। दोनों को बहुत बड़ा शॉक लगा होगा,’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘और लोग कहते हैं कि प्यार में पड़ना खतरनाक नहीं है।’
घर में आग लगने से दूसरे किसी घर को कोई क्षति नहीं पहुंची है। लड़के ने इसके बाद लड़की को प्रपोज भी किया और उसने शादी के लिए हां कर दिया। भले ही घर में आग लगने से काफी नुकसान हो गया हो, लेकिन प्रपोज स्वीकार करने के बाद वो काफी खुश हो गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------