नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Murder In Delhi : साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके के देवली में पति-पत्नी और बेटी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतकों की पहचान पति राजेश (55), पत्नी कोमल (47), बेटी कविता (23) के रूप में हुई है। मॉर्निंग वॉक कर बेटा जब घर लौटा तो तीनों के शव घर में पड़े मिले। इससे उसके पैरों के तले से जमीन खिसक गई और वह बेसुध हो गया। वारदात की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पैसे के लेनदेन को लेकर तीनों की हत्या की गई है। पड़ोसी बेटे को सांत्वना दे रहे हैं। वह अभी इतना सदमे में है कि कुछ भी कहने में असमर्थ है। मृतक राजेश कुमार सेना से रिटायर्ड थे, उनका शव पहली मंजिल पर मिला जबकि बेटी और पत्नी का शव ग्राउंड फ्लोर पर मिला।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------