गुरदासपुर (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab News : सरहदी क्षेत्र गुरदासपुर में उस समय अफरातफरी मच गई जब गुरदासपुर रेलवे स्टेशन के पास से 10 राकेट लांचर बरामद किए गए। सूचना मिलते ही थाना सिटी गुरदासपुर के डीएसपी मोहन सिंह और जीआरपी के डीएसपी बिक्रमजीत सिंह मौके पर पहुंचे। मौके पर बम डिस्पोजल टीम को भी अमृतसर से बुलाया गया।
कुछ समय के बाद रेलवे पुलिस ने बम स्क्वायड टीम की सहायता से राकेट लांचर के बम को डिस्पोज कर दिया। अभी ये जानकारी नहीं मिली है कि इन्हें काैन लाया य़ा किसने इन्हें छिपाकर यहां रखा हुआ था। जीआरपी के डीएसपी बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि सभी बम जंग लगी हालत में पाए गए हैं। सभी पूरी तरह से मिट्टी से सने हुए थे। जिससे जाहिर होता है कि ये काफी पुराने है। अमृतसर से बम डिस्पोजल टीम और बस स्क्वायड टीमों ने सभी बमों को डिस्पोज कर दिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------