शोपियां (वीकैंड रिपोर्ट): जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. आज (शनिवार) सुबह शोपियां जिले में हुए एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया गया. दक्षिण कश्मीर के इस जिले के अमशीपोरा गांव में आतंकियों से मुठभेड़ अभी भी जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी.
जिसके बाद संयुक्त ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की तलाश शुरू की गई. खोजबीन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराया गया. आतंकियों से मुठभेड़ अभी भी जारी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.
बता दें कि पिछले 24 घंटों में सुरक्षाबलों का यह दूसरा ऑपरेशन है. शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया था. इस ऑपरेशन में तीन जवान भी गंभीर रूप से घायल हुए थे. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार, यह आतंकी घाटी में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे और यह गोला-बारूद इसी मकसद से जमा किया गया था.
गौरतलब है कि भारतीय सेना के एक अधिकारी ने शुक्रवार को खुलासा किया है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं. हालांकि, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अमरनाथ की सालाना यात्रा को निर्बाध सुनिश्चित करने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है एवं संसाधन लगाए गए हैं. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के एक स्वयंभू कमांडर सहित तीन आतंकवादियों का मारा जाना एक मुंहतोड़ जवाब है. यह 21 जुलाई को यात्रा शुरू होने से महज चार दिन पहले हुआ.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------