जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : संतोखपुरा से एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें मामूली विवाद में पड़ोसियों द्वारा एक 76 वर्ष के बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान दविन्द्र सिंह के रूप में हुई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए मृतक के बेटे मुख्तियार सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी माता नसीब कौर घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी जिस दौरान उनके पड़ोसी शशि कुमार, अमीरचंद व परमजीत ने उन पर पानी के छींटे पड़ने को लेकर विवाद शुरु कर दिया। जिसके बाद उनके पिता दविन्द्र सिंह से उनकी कहासुनी शुरू हो गई और वह उनके पिता को उठाकर अपने घर के अंदर ले गए। जहां उन्होंने उनके पिता को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया।
जब वह अपने पिता को छुड़ाने के लिए इनके घर के अंदर गए तो उन्होंने उन पर भी हमला बोल दिया। इस दौरान वह भी घायल हुए हैं। इसके बाद वह बीच-बचाव करते हुए अपने पिता को वहां से छुड़ाकर लाए और घायल अवस्था में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुख्त्यार सिंह ने आरोप लगाया की उनके पड़ोसी पहले से ही ललकारे मारते हुए मार देने की धमकी दे रहे थे।
घटना बुधवार शाम 7:00 बजे के करीब की है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है जबकि सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------