अमांपुर (वीकैंड रिपोर्ट): गुरूवार को हुई बरसात में जवाहर नगर, राजेन्द्र नगर, पुराने थाना परिसर, एटा रोड, हिन्दुस्तान डेयरी के पीछे इस्लाम नगर, तिराहा, ददवारा, शाक्य मार्केट, सहित आदि गली मोहल्लों में पानी ने अपना रौद्र रूप दिखाया। बारिश के पानी से दुकानों घरों में हुए जलभराव के बाद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घरों में रखे सामान को सड़क तक पहुंचा दिया तो वहीं गली कूंचे भी पानी से लबालब हो गए। लोगों को दुकानों और घरों से पानी निकालने में घंटों लग गए। मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। नाले बंद होने के कारण कई घरों व दुकानों में पानी घुस गया। तलैया में तब्दील हो गये एटा, कासगंज, सहावर रोड मार्ग चौराहा से एटा रोड की ओर जाने वाला मार्ग ताल तलैया के रूप में तब्दील हो गया। मार्ग से गुजरने के दौरान दो पहिया व तीन पहिया वाहन बीच रास्ते में ही दम तोड़ते नजर आए। इस दौरान कई राहगीर पानी में गिरकर घायल हो गए।
पानी में तैरता नजर आया घरेलू सामान
घरेलू सामान बारिश के पानी में तैरता नजर आया। बारिश का पानी शिवपुरी कॉलोनी के घरों में घुसा तो लोग पानी निकालने के इंतजाम में जुट गए। एक ओर लोग घरों से पानी निकालने में जुटे रहे तो वहीं दूसरी ओर घर का सामान सड़क पर बहता नजर आया।बारिश ने कोतवाली को भी नहीं बख्शा
बरसात ने कोतवाली में भी कहर बरपाया, थाना प्रभारी का कार्यालय हो या मेस, मालखाना, हर ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। आवासों में रखा पुलिस कर्मियों का सामान पानी में बहकर बाहर तक आ गया।बारिश ने खोली नगर पंचायत की पोल।
गुरुवार को हुई बारिश ने नगर पंचायत द्वारा कराई गई नालों की सफाई की भी पोल खोलकर रख दी। नाले बंद होने के कारण बरसात का पानी सड़कों पर भरता नजर आया। कस्बे के आप नेता सम्राट मनोज शाक्य का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा जलभराव की इस समस्या का समाधान नही हुआ तो इस समस्या को लेकर वो अनिश्चितकालीन धरना और अनशन करने के लिए मजबूर होगे। कस्बे के दीपक जोशी, मनीष प्रजापति, श्याम शाक्य, ओमबीर शाक्य, हुकुम सिंह शाक्य, कुमरपाल लोदी, हरिशंकर बोहरे, चंद्रवीर वर्मा, डाॅ जयप्रकाश राजपूत, तिर्मल वर्मा, आदि लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है ।]]>-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------