-
कपूरथला जिले का सूरज कुमार, पलविंदर सिंह, नागर गांव का गुरुकरण और तरनतारन जिले का यतिन हैं पकड़े गए आरोप
जालंधर(वीकैंड रिपोर्ट) : कमिश्नरेट पुलिस की टीम ने मंगलवार को लोगों से लूटपाट करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुतबिक इस गिरफ्तारी से बीती 13 अगस्त को कारोबारी के साथ हुई लूट का खुलासा हुआ है, वहीं और भी कई घटनाओं का राज खुल सकता है। फिलहाल पुलिस ने इनसे दो धारदार हथियार, एक खिलौना पिस्तौल और लूटे गए 10 हजार रुपए बरामद किए हैं। नई बारादरी थाने में एक और केस दर्ज करके इन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है।
आरोपियों की पहचान कपूरथला जिले के जगपालपुर निवासी सूरज कुमार, पलविंदर सिंह, नागर गांव के गुरुकरण और तरनतारन जिले के गांव गोधा निवासी यतिन के रूप में हुई है। जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के मुताबिक 13 अगस्त की रात करीब सवा 8 बजे एक कारोबारी के साथ लूटपाट की घटना हुई थी।
पुलिस को दी शिकायत में फैंटनगंज में सूखे मेवे का कारोबार कर रहे कृष्ण नगर निवासी सोमिल कुमार ने बताया कि वह शास्त्री नगर स्थित एसबीआई की एटीएम के जरिये कैश डिपॉजिट करा रहा था। इसी दौरान चार हथियारबंद अज्ञात लोगों ने उससे पैसे लूट लिए थे। शिकायत के बाद इस मामले की जांच नई बारादरी थाने की टीम कर रही थी। एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दकोहा रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक 4 आरोपियों गिरफ्तार कर लिया।
इनके खिलाफ आईपीसी की धाराओं 324, 378बी, 148, 149 और 120बी के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि और अहम खुलासे हो सकें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------