नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल मामले 99 लाख के पार पहुंच गए हैं. अगले कुछ दिनों में यह आंकड़ा एक करोड़ के स्तर को छू जाएगा. हालांकि, राहत की बात है कि देश में COVID से ठीक होने वालों की तादाद अच्छी खासी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 22,065 नए COVID-19 मामले दर्ज हुए. पिछले पांच महीने में नए मामलों का यह सबसे कम आंकड़ा है. इसी के साथ कोरोना संक्रमण के कुल मामले 99.06 लाख पहुंच गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटों यानी एक दिन में 354 मरीज़ों की मौत हुई है. देश में वायरस की वजह से अब 1.43 लाख मरीज़ों की जान जा चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 34,477 मरीज़ कोरोना को हराने में कामयाब रहे. देश में कोरोना से ठीक होने मरीज़ों की संख्या 94,22,636 हो गई है. रोजाना दर्ज होने वाले नए केस की तुलना में एक दिन में ठीक हुए मरीज़ों की संख्या अधिक होने की वजह से एक्टिव केस की संख्या में अच्छी कमी आई है. देश में एक्टिव केस 3,39,820 रह गए हैं.
भारत समेत दुनिया भर के 191 देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक सात करोड़ 22 लाख से ज्यादा लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. करीब दो करोड़ 34 लाख एक्टिव केस हैं और चार करोड़ 72 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. इस महामारी ने करीब एक साल में दुनिया भर में 16 लाख से अधिक लोगों की जान ले ली है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------