पटना (वीकैंड रिपोर्ट): बिहार में कोरोना वायरस मामलों की बढ़ती संख्या के बीच मरीजों के लिए बुरी खबर आई है। कोरोना के कारण बेहाल बिहार के मरीज स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तड़प रहे हैं। इस बीच पटना एम्स की 400 संविदा नर्स हड़ताल पर चली गई हैं। हड़ताल पर गईं नर्सों ने अपनी नौकरी की सुरक्षा, वेतन को बढ़ाने, हेल्थ इंश्योरेंस, स्थाई कर्मचारियों की तरह छुट्टी समेत कई मांग की है। एम्स प्रशासन कहना है कि हमने कुछ मांग को मान लिया है। हालांकि अभी भी नर्सों की हड़ताल जारी है। इसका खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ रहा है।
बते दें कि पटना एम्स बिहार का इकलौता केंद्रीय हॉस्पिटल है, जहां कई वीवीआईपी कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 30 हजार 369 को पार कर गया है। जिसमें 217 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से अब तक 19 हजार से अधिक मरीज जंग जीत चुके हैं, जबकि 10 हजार से अधिक मरीज अभी भी कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------