-
कपिल शर्मा नामक शख्स के खिलाफ बीते दिनों जालंधर शहर के थाना नई बारादरी में एक के बाद एक दर्ज हुए 23 केस
-
शनिवार को जालंधर की कोर्ट में आत्मसमर्पण से पहले कपिल शर्मा ने खुद के खिलाफ दर्ज केसों को गलत करार दिया
जालंधर. जालंधर में स्टडी एक्सप्रेस के मालिक कपिल शर्मा ने शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया। कपिल पर शहर में सैकड़ों लोगों को ठगने का आरोप है, वहीं बड़ी बात यह भी है कि एक ही थाने में 23 केस दर्ज हैं। इन आरोपों केबाद वह लंबे समय से फरार था। शनिवार वह खुद कोर्ट पहुंचा और सरेंडर कर दिया।
दरअसल, बीते दिनों कपिल शर्मा के खिलाफ थाना नई बारादरी में एकाएक केस दर्ज हुए थे। आरोप है कि कपिल ने सैकड़ों लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगा था। उसके बाद कपिल अंडरग्राउंड हो गया था। पुलिस ने उसे काफी पकड़ने की कोशिश की, मगर वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका।
शनिवार को उसने आत्मसमर्पण कर दिया। इससे पहले जालंधर की कोर्ट में पहुंचे कपिल शर्मा ने खुद के खिलाफ दर्ज केसों को गलत करार दिया है। उसका कहना है कि उसने लोगों से सिर्फ पांच हजार रुपए फाइल चार्जेज लिए थे, लेकिन लोगों ने बेवजह लाखों रुपए में बनाकर केस दर्ज करवा दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------