नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट के अकाउंट की हैकिंग की बात मान ली है। कंपनी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की वेबसाइट के अकाउंट के साथ जो हुआ है, हमें उसकी जानकारी है और हम उसे सुधारने में लगे हुए हैं।
ट्विटर के प्रवक्ता की तरफ से इस पर भारतीय मीडिया को ई-मेल के जरिए आधिकारिक बयान जारी किया गया है। कंपनी ने कहा कि अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए गए हैं। हम इस स्थिति की पूरी सक्रियता के साथ जांच कर रहे हैं। इस समय अभी हमें इस बारे में कुछ नहीं मालूम है कि अतिरिक्त अकाउंट्स पर कोई असर पड़ा है या नहीं। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट (@narendramodi_in) बुधवार देर रात को हैकर्स द्वारा हैक कर लिया गया, लेकिन कुछ ही देर में इसे सुधार भी दिया गया।
हैकर्स ने मोदी के अकॉउंट से लगातार चार ट्वीट किये जिसमें आखिरी ट्वीट करते हुए हैकर ने ट्वीट कर कहा कि यह अकॉउंट ‘जॉन विक ‘द्वारा हैक किया गया है। साइबर अपराधियों ने पीएम के निजी अकॉउंट से ट्ववीट कर ‘बिट कॉइन’के जरिये पीएम राष्ट्रीय राहत कोष में दान करने की बात कही। हालांकि कुछ मिनटों बाद ही चारों ट्वीट को डिलीट कर दिया गया।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अकॉउंट पर करीब 25 लाख फॉलोवर है और उन्हें इस अकॉउंट पर गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम मंत्री और कई बड़ी हस्तियां फॉलो करती हैं। उन्होंने यह अकॉउंट मई 2011 में बनाया गया था और यह उनका सबसे पुराना निजी ट्विटर अकॉउंट हैं। मोदी नरेंद्रमोदीट्ठआईएन ट्विटर अकॉउंट का नरेन्द्रमोदी.आईएन वेबसाइट और एप के लिए भी प्रयोग करते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------