रांची (वीकैंड रिपोर्ट) – Ranchi Test… रांची टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल बेशक अपना अर्धशतक नहीं पूरा कर पाए लेकिन उन्होंने एक खास कमाल अपने करियर में कर दिखाया है। दरअसल, जायसवाल टेस्ट करियर के पहले 8 टेस्ट मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं तो वहीं ओवरऑल दूसरे बल्लेबाज बने हैं। अबतक 8 टेस्ट मैचों में जायसवाल ने 973 रन बनाने का कमाल कर दिखाया है, वहीं, करियर के पहले 8 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है, ब्रैडमैन ने पहले 8 टेस्ट मैचों में कुल 1210 रन बनाए थे।
भारत के सुनील गावस्कर ने अपने पहले 8 टेस्ट मैचों में कुल 936 रन बनाने का कमाल किया था। इसके अलावा जायसवाल एक घरेलू सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी करने में सफल हो गए हैं. इस सीरीज में अबतक जायसवाल ने 655 रन बना लिए हैं अभी एक टेस्ट मैच और खेला जाने वाला है। इसके साथ-साथ कोहली नेसाल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 8 पारियों में 655 रन बनाए थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------