मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)– IPL news : IPL-18 में रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में MI ने CSK को 156 रन का टारगेट दिया। जवाब में कप्तान ऋतुराज गायकवाड और रचिन रवींद्र के अर्धशतक की बदौलत चेन्नई ने 6 विकेट पर 158 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। 11वें ओवर में नूर अहमद ने सूर्यकुमार यादव को आउट किया। विकेट के पीछे एमएस धोनी ने उन्हें स्टंपिंग आउट किया। मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन मिस कर गए। यहां धोनी ने तेजी से स्टंपिंग कर दी।
IPL news : धोनी की स्टंपिंग देखर सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से हैरान रह गए। माही की स्टंपिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सूर्या गेंद मिस करते हैं, वैसे ही धोनी उनकी गिल्ली बिखेर देते हैं। गौरतलब है कि माही ने अब तक अपने करियर में 265 आईपीएल मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 229 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 39.12 की औसत और 137.53 के स्ट्राइक रेट से 5243 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक निकले, जिसमें हाई स्कोर 84* रनों का रहा। धोनी ने अब तक दो टीमों के लिए खेला है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------