वीकैंड रिपोर्ट ब्यूरो Indian Cricketer Praveen Kumar Accident : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार का बड़ा बड़ा सड़क हादसा हो गया हैं। बीती रात पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण अपने बेटे के साथ मेरठ जा रहे थे। उसी वक्त तेज रफ़्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। देर रात हुए इस घटना में पूर्व गेंदबाज की कार बुरी तरह से डैमेज हो गयीं हैं। प्रवीण कुमार को कोहनी में चोट आई, वही उनके बेटे को भी हल्की चोट आई हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि प्रवीण कुमार अपने बेटे के साथ देर रात अपनी लैंड रोवर कार में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर तेज रफ़्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दिया। हालांकि इस घटना में पूर्व गेंदबाज और उनके बेटे को गंभीर चोटें नहीं आयी हैं। उन्हें अस्पताल में ट्रीटमेंट दिया जा रहा हैं। वही दूसरी तरफ मामले में तर्क ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
Indian Cricketer Praveen Kumar Accident : इस घटना के बाद प्रवीण कुमार ने बताया कि यह एक्सीडेंट बहुत जबरदस्त था, लेकिन भगवन की किरपा से हमारी जान बच गयी। उन्होंने आगे यह भी बताया कि वह अपनी कार में अपने बेटे को छोड़ने के लिए जा रहे थे। उसी समय यह भयानक हादसा उनके साथ हुआ। उन्होंने बताया कि अच्छा यह हुआ कि उनकी कार बड़ी थी जिस कारण उनका बचाव हो गया और उन्हें अधिक गंभीर चोटें नहीं आयी।
साल 2018 में लिया था इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
बता दें कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार मेरठ के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत उत्तर प्रदेश टीम के साथ किया। नई गेंद से दोनों तरफ स्विंग करवाने के लिए पहचान बनाने वाले प्रवीण ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया। सन्यास से पहले उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से 6 टेस्ट,68 वनडे और 10 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमे उन्होंने 27 टेस्ट,77 विकेट वनडे में और 8 विकेट वनडे में हासिल किया। इसके इलावा प्रवीण कुमार IPL में भी मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब से खेल चुके हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------