श्रीनगर (वीकैंड रिपोर्ट)- Amarnath Yatra Stopped : बिगड़े माैसम का असर अब श्री अमरनाथ यात्रा पर पड़ा है। पहलगाम और बालटाल मार्ग पर भूस्खलन की आशंका के चलते प्रशासन ने बालटाल व पहलगाम मार्गों से रवाना होने वाली यात्रा स्थगित कर दी है। तीर्थयात्रियों को मौसम साफ होने तक आधार शिविरों में ही रुकने को कहा गया है। हालांकि, बारिश के बीच जम्मू से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए सातवां जत्था कश्मीर घाटी के लिए रवाना कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : free yoga and medition workshop : फ्री योगा व मैडिटेशन वर्कशॉप 4 जुलाई से, 7 दिन में सीखें खुशहाल जीवन जीने की कला
पिछले हफ्ते शुरू हुई बाबा बर्फानी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी जोश देखा जा रहा है। 30 जून के बाद से अब तक 72 हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन किए हैं। यात्रा 11 अगस्त रक्षा बंधन तक चलेगी।
Amarnath Yatra Stopped : अधिकारियों के मुताबिक पहलगाम के नुनवान आधार शिविर में मंगलवार सुबह करीब 3 हजार तीर्थयात्रियों को रोका गया है। पहलगाम मार्ग के लिए जम्मू से रवाना हुए करीब 4 हजार तीर्थयात्रियों के एक अन्य जत्थे को रामबन जिले के चंद्रकोट में यात्री निवास पर रोका गया। बता दें कि पहलगाम श्रीनगर से करीब 90 किमी दूर है। यह भी पढ़ें : Birthday Celebration of Sri sri Sudarshan Ji – देखो तो सही, कामयाबी इसे कहते हैं, देख कर पूरे विश्व में मनाया गया मास्टरज मास्टर ऑफ यूनिवर्स श्री श्री सुदर्शन जी का जन्मोत्सव
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------