जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- hooka bar in jalandhar : महानगर जालंधर में हुक्का बार युवाओं की जीवन बरबाद कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन ने अगर इन पर नकेल नहीं कसी तो ये बार आने वाले दिनों में जालंधर के युवाओं को पूरी तरह से अंधकार में धकेल देंगे। फिलहाल जो टाप 5 हुक्का बार जालंधर में फ्लेवर्ड हुक्के के नाम पर नशा परोस रहे हैं उनमें बस स्टैंड के पास चल रहा हुक्का बार सबसे ऊपर है। रेस्टोरेंट की आड़ में दूर-दराज से युवक और युवतियां आती हैं। संचालक बेखौफ होकर अपना कारोबार कर रहे हैं। हुक्का बार में आने वाले युवकों पर नशा हावी होता जा रहा है।
इस बार को कोई नेता जी चलाते हैं और नेता जी की पुलिस और राजनीतिक हलकों में पहुंच होने के कारण सारे नियम हुक्के के धुएं में उड़ जाते हैं। बताया जाता है कि सुबह से लेकर देररात तक आपको युवाओं को टोलियां बारी बारी से हुक्का पीती नजर आ जाएंगी। इसके अलावा माडल टाऊन में पुलिस थाने के पास, पीपीआर माल के पास, डीएवी कालेज नहर के नजदीक, मकसूदां चाैक में हुक्का बार खुलेआम चल रहे हैं। बताया जाता है कि इन हुक्का बारों को चलाने वालों ने करोड़ों की प्रापर्टी बना ली है और ये प्रापर्टी युवाओं को नशे की गर्त में डालने के बाद बनी है।
hooka bar in jalandhar : प्रत्येक थाने की पुलिस व संबंधित विभाग के अफसर को पता है कि हुक्का बार कहां कहां चल रहे हैं। उन्होंने कार्रवाई करने के बजाय इनको शेल्टर दी हुई प्रतीत होती है। हुक्का बारों में किशोर-किशारियों की संख्या भी कम नहीं है। बिना रोक-टोक उनको हुक्का परोसा जाता है। यह तब हो रहा है जब हुक्का बार पूरी तरह से प्रतिबंधित है। खुलेआम अवैध धंधा जारी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------